कोरबा, 02 जुलाई 2025: कोरबा जिले में मंगलवार देर शाम से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज बारिश और रिमझिम बौछारों का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा, जिससे शहरवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ढोढ़ीपारा में लेंटर ढहने से नुकसान
शहर से सटे ढोढ़ीपारा भैंस खटाल बस्ती में मंगलवार रात करीब 12 बजे उतरा कुमार के घर का लेंटर बरामदा और बाथरूम अचानक धराशायी हो गया। तेज आवाज सुनकर परिवार बाहर निकला तो आंगन में मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन, पानी का टैंक और अन्य सामान मलबे में दबे मिले। उतरा ने बताया कि लेंटर तीन साल पहले बना था, लेकिन अचानक धंसने का कारण समझ से परे है। उन्होंने कहा कि अगर कोई उस समय बाथरूम या आंगन में होता तो जानलेवा हादसा हो सकता था। इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने घटनास्थल का दौरा कर जिला प्रशासन को सूचित किया और प्रभावित परिवार के लिए 10 लाख रुपये की राहत राशि हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की बात कही।
हसदेव डेम में जलभराव, लोग देखने पहुंचे
लगातार बारिश के कारण राताखार स्थित हसदेव बांगो बांध में जलभराव की स्थिति बन गई है। जलस्तर बढ़ने का दृश्य देखने के लिए लोग मौके पर पहुंच रहे हैं। बांध का जलस्तर वर्तमान में 131 मीटर तक पहुंच गया है, और 145 मीटर होने पर पानी छोड़ने की स्थिति बनेगी।
स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वालों को परेशानी
बारिश के कारण मंगलवार सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जलभराव और यातायात की समस्या ने स्कूल पहुंचने में बच्चों को परेशान किया।
जिला प्रशासन ने बारिश से हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और प्रभावितों को राहत प्रदान करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677