डॉक्टर-डे पर एनकेएच हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

कोरबा। एनकेएच सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोसाबाड़ी, कोरबा द्वारा 1 जुलाई को डॉक्टर-डे के उपलक्ष्य में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अस्पताल परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम और उन्नत मशीनों के माध्यम से जांच की जाएगी। एनकेएच ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण लोग नियमित इलाज नहीं करा पाते, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. चंदानी, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.अविनाश तिवारी, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.अरुण श्रीवास्तव, बाल एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र बागरी,न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मनीष गोयल, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. हरीश सोनी, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अरुण तिवारी व डॉ. नीलेश भट्ट, डेंटल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.आस्था वैष्णव, दर्द प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. रोहित मजूमदार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एकता चावरे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदा भट्ट सहित सहयोगी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।