जादू-टोना के नाम पर युवती और परिवार को धमकी, बैगा के खिलाफ टोनही प्रताड़ना का मामला दर्ज

करतला के एक गांव में जादू-टोना के नाम पर युवती और उसके परिवार को धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने गांव के बैगा बनवारी लाल पटेल के खिलाफ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, करतला विकासखंड के एक गांव में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने बताया कि छह माह पहले उसके माता-पिता की तबीयत खराब होने पर वह उन्हें इलाज के लिए बैगा बनवारी लाल पटेल के पास ले गई थी। बैगा ने झाड़फूंक किया, जिसके बाद माता-पिता की सेहत में सुधार हुआ। कुछ समय बाद युवती को सीने में दर्द की शिकायत हुई, तब वह फिर बैगा के पास गई। इस दौरान बैगा ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे युवती और उसके परिवार ने ठुकरा दिया।

इसके बाद बैगा ने जादू-टोना का डर दिखाकर युवती और उसके माता-पिता को धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो वह जादू-टोना कर पूरे परिवार को मार देगा। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे बैगा बनवारी लाल पटेल युवती के घर पहुंचा और फिर से जादू-टोना के नाम पर धमकी दी।

युवती ने इसकी जानकारी अपने मामा को दी, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवार को उरगा थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी। परिवार ने बैगा के खिलाफ आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ में टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत जादू-टोना या टोनही के नाम पर किसी को प्रताड़ित करना या धमकाना गंभीर अपराध है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।