बिजली कटौती से लोगों को मिले राहत : आप

कोरबा। कोरबा जिले में लागातर हो रही बिजली कटौती से जनता को तमाम तरह की परेशानियाँ झेलनी पड़ रही है। बिजली के बिना कई काम बाधित हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इस बारे में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और समस्या हल कराने की मांग की।

लोकसभा अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है प्राकृतिक संसाधन से परिपूर्ण,यही वजह है कि देश के 5 ऐसे प्रदेश जो बिजली देश भर के राज्य को बेचते हैं उसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। उसके बावजूद पॉवर हब कोरबा में बिजली कटौती से लोग मुश्किल में है। यहां राहत की बजाए ज्यादा कीमत देने के साथ आफत है।

इस अवसर पर लोकसभा सचिव शत्रुघन साहू, कोषाध्यक्ष लहना सिंह, जिला अध्यक्ष (शहर) संतोष यादव, जिला अध्यक्ष( ग्रामीण) जग़लाल राठिया, युवा नेता आजाद बख्श ,गुरुवार सिंह गभेल, हरे कृष्ण श्रीवास, मनेष राम चौहान, वामन वाडोकर, ललित महिलांगे उपस्थित थे।