कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में शासकीय कार्यों और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए कोरबा शहर के संजय नगर नहर पुल के पास अंडरपास निर्माण में देरी पर सेतु विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्राम पंचायतों के कार्यों पर जोर
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ से पंचायतों में स्वीकृत, पूर्ण, अपूर्ण, और अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्कूल, पंचायत भवन, और अन्य निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने, श्रमिकों की संख्या बढ़ाने, और समानांतर कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। तीन माह से अधिक समय से अप्रारंभ कार्यों को निरस्त करने और 1 जनवरी 2024 से पहले के अपूर्ण कार्यों वाली पंचायतों में डीएमएफ से नए कार्य स्वीकृत न करने का आदेश दिया। पुराने जर्जर भवनों को चिह्नित कर डिस्मेंटल करने और मलबे के निस्तारण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
आवास और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
प्रधानमंत्री आवास और पीएम जनमन आवास के निर्माण में प्रगति लाने के लिए अधिकारियों को फील्ड में जाकर हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। बरसात के मौसम में डायरिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरी तैयारी रखने, ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप और जल स्रोतों का क्लोरीनेशन करने, और सर्पदंश की घटनाओं के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीवेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं
कलेक्टर ने शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के अभ्यावेदनों का शीघ्र निराकरण करने, 1 जुलाई से प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में नाश्ता वितरण शुरू करने, और स्कूलों, आंगनबाड़ियों, आश्रम-छात्रावासों में गैस सिलेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युतीकरण और डीएमएफ से मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने की तैयारियों का आदेश भी दिया।
बैठक में वनमंडलाधिकारी कोरबा मयंक अग्रवाल, डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत, निगमायुक्त आशुतोष पांडेय, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, मनोज कुमार बंजारे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677