पिछड़ा वर्ग आयोग से समाज को मिल रही मजबूती

कोरबा। जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के शहर जिला अध्यक्ष गजानंद साहू के द्वारा रखी गई। जिसमें पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कोरबा जिला प्रभारी संदीप यादव मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी कार्यक्रम में अध्यक्ष के उपस्थित हुए।

बैठक में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया। जिला प्रभारी व बैठक के मुख्य अतिथि संदीप यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन के द्वारा पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण का गठन किया गया है साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन भी किया गया है जिससे समाज को गति प्रदान की जा रही है तथा आर्थिक उन्नति में मदद मिल रही है।

श्री यादव ने कोरबा जिले में पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया।

प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि हम सबको कांग्रेस संगठन से जुडक़र पिछड़ा वर्ग के अधिक से अधिक लोंगो को योजनाओं का लाभ दिलाना होगा।

प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजानंद साहू ने कहा कि कोरबा में पिछड़ा वर्ग की कई जातियों के उत्थान के लिए काम करना जरूरी है।

नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कहा कि कांग्रेस जाति और धर्म के बजाय न्याय के लिए लड़ती है।

बैठक में पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव, मनोज चैहान, आर के वर्मा, मुकेश राठौर, रामगोपाल यादव, अनुज जायसवाल, गणेश दास महंत, मनहरण राठौर आदि ने अपने उद्बोधन में संगठन विस्तार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस अवसर पर कृष्ण कुमार चौकसे, रामनारायण यादव, राजेन्द्र सोनी, ताराचंद यादव, जवाहर निर्मलकर, प्रेमलाल साहू, निर्मल साहू, ओमप्रकाश चंद्रा, गोपाल यादव उपस्थित थे।