धरती आबा अभियान से तिलकेजा क्लस्टर के लोग लाभान्वित

कोरबा। विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत तिलकेजा क्लस्टर में आज भारत भवन, तिलकेजा में एक दिवसीय जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में ग्राम बगबुड़ा, भैसमा, चीतापाली, ढोंगदरहा, कुकरीचोली, कुदरी, मसान, कुरूडीह, सराईडीह, पहंदा, भेलवाटार, सकदुकला एवं तिलकेजा के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।

शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं विशेषकर जनजातीय समुदाय को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं स्थल पर ही लाभ दिलाना है। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 20 आधार कार्ड, 88 राशन कार्ड,18 मनरेगा जॉब कार्ड, 40 पेंशन योजनाओं हेतु आवेदन, 38 जाति प्रमाण पत्र,5 उज्ज्वला गैस कनेक्शन के आवेदन प्राप्त किए गए तथा ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

इसके अतिरिक्त, शिविर स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी प्रदान की गई, जिससे अनेक ग्रामीणों ने लाभ उठाया।

कार्यक्रम में जनप सदस्य तिलकेजा किशन कोसले, तिलकेजा सरपंच श्रीमती तेरस कंवर, उपसरपंच श्रीमती पदमा कौशिक,मसान सरपंच श्रीमती गणेशी कंवर,पहंदा सरपंच श्रीमती संगीता सिंह कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कौशाम्बी गबेल एवं विकास विस्तार अधिकारी श्रीमती महेश्वरी साव सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।