कोरबा। छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ ही कोरबा जिले के स्कूलों में रौनक लौट आई है। शहर, कस्बों और गांवों के सरकारी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है। इसी कड़ी में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के गुरसिया प्राथमिक शाला में भी शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
गुरसिया प्राथमिक शाला में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर, आरती उतारकर और मिठाई खिलाकर किया गया। इस दौरान बच्चों में स्कूल आने का खासा उत्साह देखने को मिला। कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले बच्चों को जाति प्रमाणपत्र और पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया। साथ ही, उनके उत्साहवर्धन के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी सुश्री प्रीति खैरवार, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक जी. डी. महंत, संकुल समन्वयक जितेंद्र भारद्वाज, शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्राम सरपंच, शाला प्रबंध समिति के सदस्य और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों के स्वागत में सक्रिय भागीदारी निभाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन न केवल बच्चों में स्कूल के प्रति रुचि जगाने का एक प्रयास है, बल्कि यह शिक्षा के महत्व को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने का भी एक सशक्त माध्यम है। इस तरह के आयोजनों से अभिभावकों और समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
गुरसिया प्राथमिक शाला के इस आयोजन ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को यादगार बना दिया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि इस तरह के आयोजन बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ समुदाय को स्कूल के साथ जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिला शिक्षा विभाग ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।
यह शाला प्रवेश उत्सव कोरबा जिले में शिक्षा के प्रति बढ़ते उत्साह और सामुदायिक सहभागिता का प्रतीक बन गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677