रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है। शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत 16 जून से हो चुकी है, लेकिन बढ़ते तापमान के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 17 जून से 21 जून 2025 तक सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर-अनुदान प्राप्त और अशासकीय स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेंगी। इसके बाद 23 जून से स्कूल सामान्य समय-सारिणी के अनुसार संचालित होंगे।
शासन के अतिरिक्त सचिव आर. पी. वर्मा द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी आदेश में सभी जिला कलेक्टरों, संभागीय संयुक्त संचालकों और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। विभाग ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे समय पर स्कूल पहुंचें और गर्मी से बचाव के लिए पानी की बोतल, छाता और अन्य सावधानियां बरतें।
शिक्षक विहीन स्कूलों में नई उम्मीद
शिक्षा विभाग ने हाल ही में राज्य के 453 शिक्षक विहीन स्कूलों में से 447 स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति पूरी कर ली है। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत 357 प्राथमिक स्कूलों और 30 माध्यमिक स्कूलों में नियमित शिक्षकों की तैनाती की गई। सुकमा के चार और बीजापुर के दो हाई स्कूलों को छोड़कर अब राज्य में प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं है।
जिला शिक्षा अधिकारी रमेश साहू ने बताया, “शिक्षकों की नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। यह बच्चों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम है।” अभिभावक शांति देवी ने कहा, “पहले शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित होती थी। अब नियमित शिक्षकों की तैनाती से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।”
गर्मी से बचाव पर जोर
विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि कक्षाओं में पंखे और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। एक छात्रा प्रिया ने कहा, “सुबह की कक्षाएं गर्मी से राहत देती हैं, लेकिन स्कूल में पानी की व्यवस्था और बेहतर होनी चाहिए।”
शिक्षा विभाग की इस पहल से जहां गर्मी के प्रकोप से छात्रों को राहत मिलेगी, वहीं शिक्षकों की तैनाती से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली है।
प्रशासन से अपील: स्कूलों में गर्मी से बचाव के लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे पंखे और पेयजल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जाए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677