भाजपा पार्षद के बोगस हस्ताक्षर से कांग्रेस ने की शिकायत, होगी एफआईआर 

कोरबा-कटघोरा। बिजली से जुड़ी समस्या को लेकर की गई शिकायत के मामले में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता फंसते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि भाजपा पार्षद के बोगस हस्ताक्षर से यह शिकायत की गई। भाजपा कटघोरा मंडल अध्यक्ष और नगर पालिका के पार्षद ने इसकी शिकायत थाना में कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

खबर के अनुसार 13 जून को शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा के द्वारा विद्युत मण्डल कटघोरा को कुछ विषयों को लेकर एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें वार्ड क्र.15 का सील लगाकर निर्वाचित पार्षद का फर्जी दस्तखत किया गया है, जबकि पार्षद अजय गर्ग भारतीय जनता पार्टी की ओर से अधिकृत निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। अन्य पार्टी के साथ उसकी भागीदारी असंभव है।

जबकि शहर कांग्रेस कमेटी के लेटर हेड में की गई शिकायत में वार्ड क्र. 15 का सील मोहर लगाकर निर्वाचित पार्षद का फर्जी दस्तखत कर दिया गया। यह शिकायत सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी गई। भाजपा ने थाना कटघोरा में उपस्थित दिवस प्रभारी और उप निरीक्षक राम पाण्डेय को लिखित शिकायत पत्र सौंपकर मामले की तहकीकात कर उचित कार्रवाई हेतु निवेदन किया गया है।

थाना प्रभारी को कहा गया कि यह प्रकरण गंभीर है इसलिए जांच के साथ प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, जिला मंत्री संजय शर्मा पूर्व मण्डल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता और वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद पवनकुमार अग्रवाल, मण्डल उपाध्यक्ष अजय धनोंदिया, मण्डल के महामंत्री समजीत सिंह, अमित जायसवाल, नवनीत पटेल, मनोज दुबे,गंगा पटेल सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।