कोरबा। शिक्षण सत्र 2025-26 की शुरूआत 16 जून को प्रवेशोत्सव के साथ हो रही है। इससे ठीक पहले सभी स्कूलों में आवश्यक तैयारियों को किया जा रहा है। प्रशासन इसके लिए शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बताया गया कि शिक्षा सत्र के एक पखवाड़े बाद एक जुलाई से सभी सरकारी, प्रायमरी, मिडिल स्कूलों में विद्यार्थियों को नाश्ते की सुविधा मिलेगी। हर दिन अलग-अलग श्रेणियों को इसमें शामिल किया जाएगा।
शिक्षा विभाग की बैठक कलेक्टर अजीत वसंत ने शनिवार को ली। इस दौरान कहा गया कि स्कूलों में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाए और 16 जून से पहले संस्थाओं में साफ-सफाई पूरी कर लें।
आंगनबाडिय़ों में पहली बार प्रवेशित बच्चों का जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाना है। कहा गया कि साथ ही स्कूलों में नास्ता वितरण व गैस सिलेंडर की व्यवस्था हेतु नए प्रस्ताव तैयार किए जाए। खास बात यह होगी कि इस शिक्षण सत्र से स्कूलों में नास्ता एवं भोजन तैयार करने वाले रसोईयों का मानदेय में वृद्धि की गई है अब उन्हें हर महिने 1000 रुपए मिलेंगे।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय, जिला मिशन समन्वयक मनोज पांडे सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
परीक्षा परिणाम में सुधार का हो प्रयास
कलेक्टर ने विगत शिक्षण सत्र 2024-25 की बोर्ड एवं अन्य कक्षाओं की परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए कमजोर परीक्षा फल वाले विद्यालयों की रिजल्ट में सुधार हेतु विशेष प्रयास करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने रायपुर के एलेन कोचिंग संस्थान में नीट/जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए गए जिले के मेधावी छात्रों के पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेते हुए छात्रों का समय पर शाला में प्रवेश पूर्ण कराने के लिए कहा। उन्होंने जिले के विद्यालयों में विकसित किए जा रहे एस्ट्रॉनॉमी लैब का भी शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अन्य योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677