कोरबा।: जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। सड़क हादसे में मृत एक युवक का शव अस्पताल ने बिना औपचारिकता के परिजनों को सौंप दिया, जिसे वे अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के मेमो के बाद मामले का खुलासा हुआ और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अंतिम संस्कार रुकवाया गया।
बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम लेपरा निवासी हीरा साय यादव (36) और उनके साथी का बुधवार देर रात बांगो मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा हुआ। दोनों को पहले पोड़ी-उपरोड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर गंभीर हालत के कारण जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। रात करीब 2:10 बजे हीरा साय की मृत्यु हो गई।
मृत्यु के बाद शव को शवगृह में रखने के बजाय कर्मचारियों ने परिजनों को सौंप दिया। परिजन सुबह शव को लेपरा गांव ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। पुलिस चौकी को मेमो मिलने पर शवगृह में शव नहीं मिला, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर और उनकी टीम ने परिजनों से संपर्क कर अंतिम संस्कार रुकवाया। लेपरा की सरपंच चंद्रकला ने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
मेडिकल कॉलेज के डीन ने कहा कि उन्हें इस लापरवाही की जानकारी नहीं थी। मामले की जांच शुरू की गई है और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677