कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड मुख्यालय में पिछले सात दिनों से जलप्रदाय व्यवस्था पूरी तरह ठप है। भीषण गर्मी के बीच स्थानीय निवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने तकनीकी समस्या की शिकायत कई स्तरों पर की, लेकिन न तो समाधान हुआ और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था दी गई।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विकसित जलप्रदाय योजना के तहत बोरवेल से ओवरहेड टैंक में पानी पहुंचाया जाता है, जो नलों के माध्यम से लोगों तक उपलब्ध होता है।
इस व्यवस्था का संचालन स्थानीय ग्राम पंचायत के जिम्मे है, लेकिन वर्तमान में पंचायत इस समस्या के समाधान में निष्क्रिय रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाल ही में चुने गए सरपंच सहेत्तर सिंह राज को अभी तक पद का प्रभार नहीं मिला है, जिसके चलते वह जलप्रदाय की तकनीकी खराबी को गंभीरता से नहीं ले रहे।
स्थानीय निवासी नानक सिंह ने बताया कि पहले भी दो बार मोटर खराब होने पर लोगों ने चंदा इकट्ठा कर इसे ठीक करवाया था। लेकिन इस बार मोटर की मरम्मत में भारी खर्च की बात सामने आ रही है, जिसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने भी इस मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है।
पानी की कमी के कारण लोग स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अन्य जल स्रोतों पर निर्भर हैं, लेकिन यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। कई लोगों को पानी के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिसे वे ‘एहसान’ जैसा महसूस कर रहे हैं। निवासियों ने मांग की है कि मोटर को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, ताकि इस संकट से निजात मिल सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677