प्रशासन का दावा – दूरस्थ क्षेत्रों में बदलेगी तस्वीर
कोरबा। कोरबा जिले में सत्र 2025-26 की विधिवत शुरूआत के दौरान हर सरकारी मिडिल स्कूल में न्यूनतम 3 शिक्षक होंगे और प्रायमरी में भी लगभग ऐसी व्यवस्था होगी। कोई भी स्कूल शिक्षकों के मामले में समस्यामूलक नहीं होगा। युक्तियुक्तकरण और अतिशेष शिक्षकों की नवीन पदस्थापना के साथ स्कूलों में सबकुछ बेहतर हो जाएगा।
जिला प्रशासन ने दावा किया है कि नवीन कार्यप्रणाली से शहरी और ग्रामीण ही नहीं बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों की तस्वीर पूरी तरह से बदलेगी। संबंधित क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा।


कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में आयोजित की गई काउंसिलिंग प्रक्रिया के पश्चात पोड़ी-उपरोड़ा, पाली, कोरबा ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों के अनेक विद्यालयों के छात्र इससे लाभान्वित होंगे। कहा गया कि पिपरिया, लमना, मोरगा, दुल्लापुर, चोटिया, पसान, अरसिया, पोड़ी, पाली, सिरमिना, सपलवा, उड़ान, रतखंडी, परसदा, बारी उमराव, पहाडग़ांव, बाईसेमर, नकिया, श्यांग,लेमरू, खमहून, सिमकेन्दा, लामपहाड़, बिंझकोट जैसे दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में अब पर्याप्त शिक्षक होंगे।
जानकारी दी गई कि युक्तियुक्तकरण के बाद 287 सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। प्राथमिक शाला के इस काउंसिलिंग प्रक्रिया में 14 शिक्षकविहीन और 273 एकलशिक्षकीय विद्यालय भी शामिल है, जहाँ अतिशेष शिक्षकों की नियुक्ति के पश्चात अब ये विद्यालय शिक्षकविहीन नहीं रहेंगे।
अतिशेष शिक्षकों के समायोजन के पश्चात सभी प्राथमिक शाला में अब कम से कम दो शिक्षक होंगे। काउंसिलिंग के पश्चात 20 एकलशिक्षकीय और 4 शिक्षकविहीन और 62 द्विशिक्षकीय मिडिल स्कूलों में भी अब कम से कम तीन शिक्षक पदस्थ हो गए हैं। जबकि हाई व हायर सेकेण्डरी में शिक्षकों की कमी को 72 अतिशेष व्याख्याताओं की पदस्थापना से पूरा कर लिया गया है।
276 स्कूलों की व्यवस्था सही हुई
प्रशासन ने बताया कि जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में लगभग 100 प्राथमिक विद्यालय ऐसे थे जहाँ एकलशिक्षक होने की वजह से अध्ययन व्यवस्था प्रभावित होती रही है।
इसी तरह पाली ब्लॉक के 76 प्राथमिक शाला, करतला के 30,कटघोरा ब्लॉक के 26 और कोरबा ब्लॉक के लगभग 34 प्राथमिक शाला में भी एक शिक्षक के स्थान पर अब कम से कम दो शिक्षक पदस्थ होंगे। अतिशेष शिक्षको की नई जगह पर पदस्थापना से दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में जहाँ शिक्षकों की कमी दूर हो गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677