कोरबा शहर के सोनालिया रेलवे फाटक के पास मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक नाबालिग युवक रील बनाने के लिए मालगाड़ी के सामने दौड़ता नजर आया। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुसमुंडा की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने अचानक एक युवक ट्रेन की ओर दौड़ता दिखाई दिया। ट्रेन चालक ने तुरंत हॉर्न बजाना शुरू किया, लेकिन युवक इंजन के बेहद करीब पहुंच गया। देखने वालों को लगा कि वह ट्रेन से टकरा जाएगा, लेकिन आखिरी क्षण में युवक ने पटरी छोड़कर साइड में दौड़ लगाई और अपनी जान बचा ली।
जांच में पता चला कि युवक सोशल मीडिया के लिए रील बनाने की कोशिश में यह खतरनाक कदम उठा रहा था।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई।
जानकारी के मुताबिक, युवक संजय नगर बस्ती का निवासी है। आरपीएफ ने उसके खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए युवाओं से सोशल मीडिया के लिए ऐसे खतरनाक स्टंट न करने की अपील की है। पुलिस और आरपीएफ ने भी लोगों से रेलवे पटरियों के आसपास सावधानी बरतने और इस तरह की हरकतों से बचने की सलाह दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677