किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की हुई बैठक

कोरबा। आरती हाउस अशोका रतन सोसायटी में किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के 2025-26 की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई।

एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान सहित विभिन्न जिला प्रतिनिधी उपस्थित रहे।

प्रदेश में किकबॉक्सिंग खेल एवं खिलाडिय़ों के विकास हेतु आवश्यक प्रस्ताव पारित किए गए। जुलाई में रायपुर में आयोजित होने वाली सीनियर महिला पुरुष वर्ग के राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की गई।