रोहित हत्याकाण्ड : बहन प्रियंका की मांग पुलिस नहीं, सीबीआई करें जांच

कोरबा-पाली । 28 मार्च को पाली में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है। कई आरोपी जेल चले गए हैं।

मृतक की बहन प्रियंका जायसवाल ने प्रकरण की जांच पुलिस की बजाय सीबीआई से कराने की मांग की है। कोल ट्रांसपोर्ट को लेकर प्रतिस्पर्धा के चक्कर में यह घटना पाली थाना अंतर्गत हुई थी। पुलिस ने जांच प्रक्रिया के अंतर्गत कई आरोपियों को जेल भेज दिया है और 8 फरार है।

प्रियंका का कहना है कि मामले में कई प्रमाण  सामने आए हैं। अब तक आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने से सवाल खड़े हो रहे हैं। हो सकता है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। प्रियंका ने कहा है कि पुलिस मैनुअल एवं रेगुलेशन नियम 745 के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर अन्वेषण किया जावे।