महोरा एनीकट में दो किशोरों के डूबने से हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित महोरा एनीकट में नहाते समय दो 15 वर्षीय किशोरों के डूबने की दर्दनाक घटना सामने आई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। डीडीआरएफ (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद दोनों बच्चों के शव बरामद नहीं हो पाए हैं।

जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 12 भट्ठापारा के दो किशोर अपने दोस्तों के साथ महोरा एनीकट में नहाने गए थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथ गए बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, महोरा एनीकट में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पिछले साल भी एक बच्चे की डूबने से मौत हुई थी।

इसके बावजूद, एनीकट में न तो पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।