इलेक्ट्रीक सिटी बसों की प्रतीक्षा कर रही जनता

कोरबा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के हित में सिटी बसों की सेवा जरूरी है। इस दिशा में प्रशासन को सुविधा देने के बारे में विचार करना चाहिए।

जेपी सेनानी विनोद सिन्हा ने कहा है कि पूर्व में उन्होंने 01 जुलाई 2024 को इस संबंध में रूट स्वीकृति हेतु आवेदन दी गई थी कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर जनदर्शन में 2 दिसंबर 2024 को सिटी बसों की निर्धारित रूट तत्काल जारी करने की मांग की गई थी।

इसके बावजूद सिटी बस ठेकेदार द्वारा पुराने सिटी बसों को ठेके पर चलने तथा पूर्व सिटी बसों के चालक परिचालक को पीएफ व मजदूरी भुगतान नहीं किया गया जो चिंता का विषय है।

भारत सरकार द्वारा 40 इलेक्ट्रिक बस कोरबा के लिए स्वीकृत किए गए हैं। सिटी बसों कि निर्धारित रूटों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है जिससे संशय बना हुआ है कि पूर्व सिटी बसों के संचालन की तरह इस बार भी नई सिटी बसों के संचालन में ठेकेदार द्वारा अपनी व्यक्तिगत लाभ वाले रूटों पर चलाया जा सकता है।