ट्रैक्टर से गिरकर 56 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, मड़वारानी फाटक पर हादसा

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में मड़वारानी फाटक के पास एक दर्दनाक हादसे में 56 वर्षीय बुजुर्ग बिसाहू राम उर्फ गुडूम राम बिंझवार की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह ट्रैक्टर से गिरकर उसकी चपेट में आ गया। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, परसाभांठा निवासी बिसाहू राम अपने रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खाद लेने गया था। वापसी के दौरान मड़वारानी फाटक पर पहुंचने पर फाटक बंद था। ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों में से दो लोग उतरकर पैदल फाटक पार कर गए, लेकिन बिसाहू राम ट्रैक्टर पर ही बैठे रहे। फाटक पार करते समय वह अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गए और ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घायल बिसाहू राम को तुरंत निजी वाहन से जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उरगा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े किए हैं।