बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती का अपहरण कर उसके पूर्व प्रेमी ने बेल्ट से मारपीट और अनाचार किया। सिविल लाइन पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसका जांजगीर जिले के बिर्रा निवासी ओमप्रकाश कश्यप के साथ पूर्व में प्रेम संबंध था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर 6 अक्टूबर 2023 को बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित राजा होटल में युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने कई बार अलग-अलग जगहों पर युवती के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए।
युवती द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर ओमप्रकाश कश्यप उससे मारपीट करता था। उसकी इस हरकत से तंग आकर युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी, लेकिन आरोपी लगातार उसे परेशान करता रहा।
बीते 19 मई की रात को आरोपी ने युवती को हॉस्टल जाते समय रास्ते से अगवा कर लिया और अपने दोस्त के कमरे में ले जाकर बेल्ट से मारपीट की। इसके बाद उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अगली सुबह युवती के गिड़गिड़ाने पर उसे हॉस्टल के सामने छोड़कर फरार हो गया।
युवती ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज की। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी ओमप्रकाश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677