जांजगीर-चांपा में नौकरी के नाम पर 8 लाख की ठगी करने वाला फरार आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी मुकेश आदित्य को रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़ित देवनारायण कश्यप और अन्य व्यक्तियों से 8 लाख रुपये ठगे थे।

पीड़ित देवनारायण कश्यप, निवासी रविदास चौक, जांजगीर, ने जांजगीर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी मुकेश आदित्य, बुधराम भारद्वाज, जुज्जावारापू श्रीनिवास और उनके अन्य साथियों ने नौकरी दिलाने के बहाने उनसे और अन्य लोगों से 8 लाख रुपये लिए।

नौकरी नहीं मिलने पर जब पैसे वापस मांगे गए, तो आरोपियों ने इंकार कर दिया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 और 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान पुलिस ने पहले दो आरोपियों, बुधराम भारद्वाज और जुज्जावारापू श्रीनिवास, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। मुख्य आरोपी मुकेश आदित्य, जो घटना के बाद फरार था, उसकी लगातार तलाश की जा रही थी।

पुलिस को सूचना मिली कि वह रायपुर में छिपा हुआ है, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया। पूछताछ में मुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी करने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में नौकरी के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी के प्रति लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।