वृद्ध दंपती ठगी का शिकार, 20 हजार रुपये लेकर युवक फरार, पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही

कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड के समीप जिला सहकारी बैंक से 20 हजार रुपये निकालने गए एक वृद्ध दंपती ठगी का शिकार हो गए। ठगी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, दंपती बैंक में 20 हजार रुपये निकालने गए थे। इस दौरान एक युवक ने वृद्ध महिला को बुआ कहकर विश्वास जीता और विड्रॉल फॉर्म भरने में मदद के बहाने उनके साथ बैंक में घुस गया। इसके बाद उसने महिला को घर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर टीपी नगर ले गया और 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। उसने दंपती को ओवर ब्रिज के पास छोड़ दिया।

घटना की शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस बैंक और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार, फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों पर भरोसा करने से बचें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें।