वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर 19 को 

कोरबा। माह मई में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वयोवृद्ध लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जॉंच एवं दवाईयों का वितरण किया जा रहा है।

19 मई को कोरबा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरकोमा, करतला ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरवानी, कटघोरा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुरी, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटोरीनगोई, पाली ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाफा और शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी बांकीमोंगरा में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।