प्रकृति परीक्षण में डॉ. नागेन्द्र प्रथम, हुए सम्मानित 

कोरबा। आयुष मंत्रालय भारत के प्रकृति परिक्षण अभियान में कोरबा जिले से नाड़ी वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने सर्वाधिक 600 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया और प्रथम रहे।

एक कार्यक्रम में उन्हें छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ के संरक्षक डॉ. परस शर्मा, प्रांताध्यक्ष डॉ. गदाधर पंडा एवं कोरबा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. उदय शर्मा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर कोरबा जिला आयुर्वेद अधिकारी संघ की जिलाअध्यक्षा डॉ. सपना मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. कैलाश पांडे, सचिव डॉ. ऋषिकेश नायक, सदस्य डॉ. दिवाकर त्रिपाठी डॉ. अश्विनी आर्य, डॉ. बंशीधर नायक, डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. उपमा नायक, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. राजकुमार यादव, डॉ. नेहा धृतलहरे, डॉ. रश्मि पंडा, डॉ. शिरीन सिंह, डॉ. राहुल जायसवाल, डॉ. राजेश गभेल, डॉ. गौरीशंकर साहू सहित देश का प्रकृति परीक्षण अभियान कोरबा जिले के जिला समन्वयक डॉ. पवन कुमार मिश्रा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. गणेश प्रभुआ ने किया।