बाईक पर 5 युवकों ने बनाई रील, पुलिस करेगी जांच

कोरबा। कोरबा के मुख्य मार्ग पर बाइक पर पांच युवकों द्वारा रील बनाने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद पुलिस गंभीर हुई है।

एसपी ने मामले की जांच करने को कहा है। खबर के अनुसार बाइक पर तमाशा करने वाले युवकों ने इस हरकत से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वे यूपी के मिर्जापुर जिला पासिंग यूपी-64 एफ 9759 बाइक पर सवार थे। 


युवक कुआंभट्टा क्षेत्र से शहर की ओर आ रहे थे। शाम के समय टीपी नगर चौक से गुजरते हुए वे पाम मॉल की तरफ निकल गए। वीडियो बना रहे लोगों को हाथ हिलाकर दिखाते हुए भी नजर आए।

वीडियो सोशल मीडिया साइट पर वायरल हुआ है जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। तद्पश्चात नियमानुसार आगे कार्यवाही की जाएगी।