आदर्श विद्या मंदिर के तनिषा व आस्था अव्वल

कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों में आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय, कटघोरा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है।


विद्यालय के कक्षा 12वीं का कुल परिणाम 94 प्रतिशत रहा, जिसमें वाणिज्य संकाय की छात्रा तनीषा दुहलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहीं कक्षा 10वीं का परिणाम 91 प्रतिशत रहा, जिसमें आस्था जायसवाल ने 93त्न अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरोज मिश्रा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों के समर्पण और परिश्रम की सराहना की।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकगण एवं शिक्षक समुदाय इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।