रायपुर। शराब तस्करी रोकने के लिए शासन ने कीमतें कम करने और दुकानों में पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन राजधानी की अधिकांश शराब दुकानों में प्रचलित ब्रांड की शराब और बीयर की किल्लत बनी हुई है। मैकडॉवेल नंबर वन, सिग्नेचर, ब्लेंडर स्प्राइड, हैवर्ड फाइव थाउजेंड, बटवाइजर जैसे ब्रांड दुकानों में उपलब्ध नहीं हैं, जबकि बार में सभी ब्रांड की शराब और बीयर पर्याप्त मात्रा में मौजूद है।
शहर की शराब दुकानों में जायजा लेने पर पता चला कि कुछ दुकानों में चुनिंदा ब्रांड तो मिल रहे हैं, लेकिन मांग के अनुरूप स्टॉक नहीं है। दुकान कर्मचारियों का कहना है कि वे ग्राहकों की मांग के आधार पर ब्रांड की सूची एजेंसी को देते हैं, लेकिन आपूर्ति पूरी नहीं होती। नतीजतन, ग्राहकों को दूसरी ब्रांड की शराब खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
व्हिस्की में मैकडॉवेल नंबर वन, आरएस, आरसी, ब्लैक एंड व्हाइट, रम में ओल्ड मंक, ब्लैकबेरी और बीयर में हैवर्ड, बटवाइजर जैसे ब्रांड की कमी सबसे ज्यादा है। ऑफ-सीजन में भी रम की आपूर्ति नहीं हो रही। आबकारी विभाग की मॉनिटरिंग में कमी को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है।
विभाग के अधिकारियों का दावा है कि महीने के पहले सप्ताह में स्टॉक की कमी हो सकती है, लेकिन अन्य दिनों में सभी ब्रांड उपलब्ध रहते हैं। ग्राहकों का कहना है कि मॉनिटरिंग और आपूर्ति में सुधार की जरूरत है ताकि उनकी पसंद के ब्रांड आसानी से मिल सकें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677