नेशनल फेस्टिवल में विशिष्टा को प्रथम स्थान

कोरबा। कथक नृत्यांगना विशिष्टा श्रीवास्तव ने नागपुर में आयोजित ऑल इंडिया कल्चरल नेशनल डांस फेस्टिवल नृत्य संस्कृति में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने नाम को सार्थक किया।

यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 28 से 30 अप्रैल तक नागपुर में अखिल नटराजन अंतर-सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए कोरबा की 9 वर्षीय विशिष्टा ने कथक नृत्य की विभिन्न विधाओं देवी वंदना, चक्कर, परन, भाव, तीन ताल के बोल तथा कृष्ण ठुमरी का बेहद आकर्षक एवं मनमोहक प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

विशिष्टा कोरबा के निवासी विजय श्रीवास्तव और रितिका श्रीवास्तव की सुपुत्री हैं। वह कथक की शिक्षा सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना कुमारी प्रीति चंद्रा से ले रही हैं, जो इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से कथक गोल्ड मेडलिस्ट हैं और कई बार राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर चुकी हैं।

कम उम्र में ही विशिष्टा गोवा, रायपुर, बिलासपुर जैसे विभिन्न मंचों पर भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।