सशिमं के परिणाम घोषित, छात्र और शिक्षक सम्मानित

कोरबा। सरस्वती शिशु मंदिर, पुराना बस स्टैंड कोरबा में नर्सरी से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उत्कृष्ट योगदान के लिए आचार्य-आचार्याओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में भाजपा नेता अमित टमकोरिया उपस्थित थे।

उन्होंने कहा की सरस्वती शिशु मंदिर के संस्कार सेवा और समर्पण, जीवन में सफलता का मूलमंत्र है। आज सरस्वती शिक्षा संस्थान राष्ट्रवादी विचारधारा का एक ऐसा संवाहक है जिसने अखंड भारत-तेजस्वी भारत और यशस्वी भारत के निर्माण की आधारशिला रखी है। हमारे विद्यालय से निकले बच्चे आज कलेक्टर से लेकर केंद्रीय मंत्री तक विभिन्न क्षेत्रों में शीर्षस्थ पदों पर हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा समिति के समन्वयक सूर्य कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य श्री शुक्ला एवं विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित थे।