टॉप टेन में आए सक्षम

कोरबा। अग्रसेन स्कूल के छात्र सक्षम जायसवाल पिता मनीष जायसवाल का आठवीं में टॉप करने पर बधाई दी गई।

लगातार शुरू से ही पढऩे में ध्यान देने में लगा रहने वाला और उसकी किसी लगन और प्रतिभा से ही आज उसने अपने मम्मी-पापा और अपने स्कूल का नाम रोशन किया।