कोरबा। जिले की 112 आपातकालीन सेवा टीम ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए प्रसव पीड़ित महिला की मदद की। बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथा निवासी 29 वर्षीय बिंदेश्वरी कुमार प्रसव पीड़ा से जूझ रही थीं। परिजनों ने तुरंत 112 पर सूचना दी, जिसके बाद बांगो थाना क्षेत्र से 112 वाहन तत्काल मौके पर पहुंचा।
टीम ने बिंदेश्वरी को पौड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाना शुरू किया, लेकिन रास्ते में अत्यधिक दर्द के कारण वाहन को गुरसिया एनएच रोड किनारे रोकना पड़ा। परिजनों और मितानिन की सहायता से 112 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया।
बिंदेश्वरी ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को उचित उपचार के लिए सीएचसी पौड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं।
परिजनों ने 112 टीम, मितानिन और सहायकों को त्वरित सहायता के लिए धन्यवाद दिया। यह पहला मौका नहीं है जब 112 टीम ने ऐसी स्थिति में मदद की हो; इससे पहले भी कई बार वाहन में सुरक्षित प्रसव कराए जा चुके हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677