आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन, भारत का किया जयघोष

कोरबा-रजगामार। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा किया गया कायराना हरकत से शहीद हुए भारतीय नागरिकों को यूथ मुस्लिम कमेटी रजगामार ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी।

पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला जला कर हिन्दुस्तानी एकता का पैगाम दिया। यहां पर भारत का जयघोष किया गया। जनपद सदस्य जनाब दिनेश कुर्रे सहित पूर्व विधायक प्रतिनिधि जनाब जयकिशन पटेल ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर पाकिस्तानी आतंकियों के इस कायराना हरकत का विरोध किया एवं हिंदुस्तान को पाकिस्तानी साजिशों के विरुद्ध एकजुट बताया।

कार्यक्रम में मरकजी सीरत कमेटी कोरबा के अध्यक्ष एवं यूथ मुस्लिम कमेटी जिला कोरबा के संस्थापक सदस्य मिर्ज़ा आसिफ बेग, यूथ मुस्लिम कमेटी रजगामार के अध्यक्ष मो सलमान कुरैशी, जनपद सदस्य दिनेश कुर्रे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल सहित विभिन्न समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।