कोरबा। कोरबा बंग समाज के तत्वावधान में बंग समाज का वर्षोवरण उत्सव मनाया गया। सीनियर क्लब ईस्ट में हुए समारोह में मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान बंग समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चों से लेकर बुजुर्ग कलाकारों ने नृत्य, गायन एवं संगीत विधा में खूबसूरत प्रस्तुति दी। महज छह वर्ष की आयु के बाल कलाकार मास्टर तृणब चैधरी कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने अपने गुरुदेव एवं कमला नेहरु महाविद्यालय के संगीत प्राध्यापक डॉ. कुणाल दास गुप्ता के सान्निध्य में तबला वादन में प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में प्रमुख रुप से मास्टर प्रयत, मास्टर अभिसार, नंदिनी, श्रेया, परिधि, अनुभव, अमित बनर्जी एवं प्रांजली समेत अन्य कलाकारों ने सहभागिता दी।
समारोह के दौरान फ्यूजन में इंडियन व वेस्टन कल्चर का संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदू रहा। कथक के घुंघरुओं की छम-छम के साथ तबले के जुगलबंदी में समाहित सवाल-जवाब की रोचक संगीतमय श्रृंखला ने सभी का दिल जीत लिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677