रायगढ़ में दो पाकिस्तानी भाई-बहन गिरफ्तार, फर्जी वोटर आईडी बनवाने का आरोप, पुलिस ने जेल भेजा

रायगढ़। जूटमिल थाना पुलिस ने कोडातराई गांव में रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिकों, इफ्तिखार शेख (29) और अर्निश शेख (25), को फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

दोनों भाई-बहन हैं और वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट व लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) रखते हैं, लेकिन उन्होंने गलत जानकारी देकर भारतीय वोटर आईडी हासिल की थी। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। जांच के दौरान पता चला कि दोनों ने भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म नंबर 6 में गलत जानकारी देकर वोटर आईडी बनवाया था, जबकि उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है। मौके से जब्त दस्तावेजों में पासपोर्ट, वीजा और बैंक पासबुक वैध पाए गए, लेकिन वोटर आईडी फर्जी थी।

जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि दोनों की मां की शादी भारत में हुई थी, लेकिन 1993 में डिलीवरी के लिए वह पाकिस्तान गई थीं। इफ्तिखार और अर्निश का जन्म कराची में हुआ, इसलिए उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है।

पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 199, 200, 419, 467, 468, और 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई अवैध विदेशियों की पहचान के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान का हिस्सा है। मामले में आगे की जांच जारी है।