सलिहाभांठा में भागवत कथा, श्रोताओं ने जाना महिमा को

कोरबा। लिंगेश्वरधाम नवागढ़ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा व्यास पं.मुकेश मिश्रा ने कहा कि भगवान को निश्छल भक्ति पसंद है। उन्हें आडंबर रहित लोग पसंद आते हैं इसलिए हम सभी भगवान का स्मरण इसी भाव से करने के लिए तैयारी करें। काफी संख्या में भक्तगण यहां पहुंच रहे हैं और भगवान की महिमा को जान रहे हैं।

करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा में मातृशक्तियों एवं ग्रामवासियों की सहभागिता से आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवें दिवस आयोजित वामन अवतार कथा प्रसंग के दौरान क 27 को बाल लीला, 28 अप्रैल को कृष्ण रुक्मणी विवाह 29 अप्रैल को सुदामा चरित्र के साथ कथा विश्राम होगा।

30 अप्रैल को तुलसी वर्षा,हवन ,सहस्त्रधारा व ब्राम्हण भोज के साथ उक्त पुनीत धार्मिक आयोजन का समापन होगा। कथा श्रवण करने भागवत कथा प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है।