सगाई से एक दिन पहले युवती ने लगाई फांसी, पाइप के एंगल में चुनरी से लटका मिला शव

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम करमंदी में कविता (24) ने सगाई से एक दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी सगाई 28 अप्रैल को होनी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

करमंदी निवासी सालिक राम खेती-किसानी करते हैं। उनकी तीन बेटियों में कविता सबसे छोटी थी। बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह घर के कामकाज में सहयोग करती थी। रविवार दोपहर सगाई की तैयारियों के बीच सालिक और उसकी पत्नी घरेलू कार्यों में व्यस्त थे। कविता बाथरूम गई और वहां पाइप के एंगल में चुनरी से फांसी लगा ली।

लंबे समय तक बाहर न आने पर मां को अनहोनी की आशंका हुई। खिड़की से देखने पर कविता फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मां की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, उसे फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


जिला अस्पताल चौकी प्रभारी  कुजुर ने बताया कि जर्रा मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। मर्ग कायम कर पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

घटना से गांव में मातम छाया हुआ है और आसपास के लोग स्तब्ध हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।