जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेशा गांव में एक सनसनीखेज घटना में आरोपी पति ढुलू राम (45) ने अपनी दसवीं पत्नी बसंती बाई की पत्थर से वार कर हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि बसंती घर से कपड़े, चावल और खाने का तेल लेकर भाग रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह हत्या का अपराध स्वीकार कर चुका है।
20 अप्रैल को सुलेशा गांव के कोटवार सर्वनाथ राम ने पुलिस को सूचना दी कि रोपाक्यारी नदी के किनारे जंगल में एक महिला का सड़ा हुआ शव मिला है। बगीचा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान बसंती बाई के रूप में की। शार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर पर गहरे चोट के निशान मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि ढुलू राम ने नौ साल में दस शादियां की थीं। उसकी पहली पत्नी की दो साल पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी, जबकि दूसरी पत्नी उसके शराब पीने और मारपीट से तंग आकर भाग गई थी। बसंती उसकी दसवीं पत्नी थी, जिससे उसने तीन साल पहले विवाह किया था।
आरोपी ने बताया कि 17 अप्रैल को वह और बसंती एक भतीजे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर लौटने पर उसे पता चला कि बसंती कपड़े, चावल और तेल लेकर निकली है। शक होने पर उसने बसंती का पीछा किया और रोपाक्यारी नदी के किनारे जंगल में दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में ढुलू ने पत्थर से बसंती के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने शव को पत्तों से ढककर घर लौट गया।
पुलिस ने ढुलू राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध कबूल किया। आरोपी ने बताया कि वह एक के बाद एक महिलाओं से संपर्क बनाकर शादियां करता रहा और कुछ महीनों बाद उन्हें छोड़ देता था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677