कोरबा । ओडि़शा फेस्टिवल भारत संस्कृति यात्रा पुरी जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय ओडि़शा में 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित इंडियन क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में अश्विका साव ने कथक एकल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अश्विका डीपीएस एनटीपीसी की कक्षा 7वीं की छात्रा है। अश्विका बचपन से ही विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। स्कूल स्तर, सामाजिक संस्था, निजी संस्था, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है।
अश्विका का बचपन से ही क्लासिकल डांस में लगाव एवं अभ्यास से विभिन्न प्रतियोगिता में विशेष उपलब्धि प्राप्त कर रही है। न केवल भारत के विभिन्न राज्य में अपना प्रदर्शन कर रही है बल्कि भारत से बाहर थाइलैण्ड, दुबई में कथक एकल में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है।
22 मई से 26 मई मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने मलेशिया जा रही है। अश्विका लखनऊ घराने से कथक डांस सीख रही है।
अपने गुरु रंजीत नायक एवं कुणाल दास से अपनी कथक नृत्य कला को नियमित रूप से अभ्यास कर रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677