राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा बॉक्सिंग  प्रतियोगिता  में बॉक्सर्स अथर्व का  दिल्ली के लिए चयन


कोरबा।लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ 68 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बॉक्सिंग में कोरबा जिले के अथर्व शर्मा जो कि  जैन पब्लिक स्कूल एवं ड्रेगन मार्शल आर्ट्स एकेडमी का छात्र है । जिसका चयन दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा बॉक्सिंग प्रतियोगिता  के लिए हुआ हैं।

जिसमें बालक 14 वर्ष में अथर्व शर्मा  42 – 44 किलो ग्राम वजन वर्ग  में हुआ है।जो दिनांक 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित होगी ।जिसके दल प्रबंधक मृत्युंजय शर्मा के साथ कल बिलासपुर स्टेशन से टीम रवाना होगी । 

जाने से पहले कल दोपहर जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडेय तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन एवं बॉक्सिंग कोच अजीत शर्मा वहां पर उपस्थित थे ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय  ने खिलाड़ी को खेल में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी ।

इस उपलब्धि पर जैन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या स्मिता वी नायर , छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ( सभापति) , खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी दीनू पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू , वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक अनूप राय, देवेंद्र सिंह , राजेश पांडे , देवेंद्र महतो , विशाल दुबे , सनत केलकर ,कोरबा जिला बॉक्सिंग संघ के सहसचिव अजीत शर्मा,छत्तीसगढ़ कराते/ कूड़ो संघ उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे ,एनआईएस कोच प्रेमराज बंजारे ,एम डी आरिफ, देव आशीष, हर्ष यादव , अनुज अग्रवाल, मुस्कान जायसवाल, हार्दिक दुरेजा सभी ने खिलाड़ी को बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी।