कोरबा। कोरबा जनपद के अंतर्गत मोर द्वार साय सरकार अंतर्गत पीएम आवास के सर्वे कार्य का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत चचिया में जनपद अध्यक्ष श्रीमती बीजमोती राठिया द्वारा आवास सर्वे किया गया एवं मोर द्वार साय सरकार अभियान अंतर्गत शत प्रतिशत पात्र आवास हितग्राहियों के सर्वे किए जाने की विस्तार से जानकारी दी गई।


इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, पंच,आवास हितग्राही, जनपद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्थाई प्रतीक्षा सूची एवम् आवास प्लस में छूटे पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने के लिए सर्वेक्षण का विशेष पखवाड़ा मोर दुआर साय सरकार महाअभियान 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कराया जा रहा है ।
शनिवार को प्रधानमंत्री सर्वेक्षण एप्लिकेशन आवास प्लस 2.0 के माध्यम से कोरबा जनपद पंचायत में 24 जनपद सदस्यों द्वारा अलग अलग पंचायतों में सर्वेक्षण का कार्य करवाया गया। जिसमें चचिया ग्राम पंचायत में हितग्राही मोती/अजीतसिंह और प्रमीला बाई/श्याम सुंदर का सर्वे का कार्य जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बीज मोती राठिया के द्वारा किया गया।
साथ ही रैली के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया जिससे अधिकतम ग्रामीण इस सर्वे का लाभ उठा सकते। सर्वे कार्य प्रमुख रूप से ऐसे हितग्राही जिनका कच्चा मकान हो,कोई शासकीय सेवा में न हो ,2.5 एकड़ से ज्यादा सिंचित भूमि न हो, किसी प्रकार आयकर दाता न हो पात्र होगा।
इस अवसर पर सरपंच श्याम बरन राठिया, उपसरपंच विजय कुमार पटेल, एडीओ आशुतोष मिश्रा ब्लॉक कॉर्डिनेटर देवानंद श्रीवास, रोजगार सहायक तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इसी तरह गढ़उपरोडा में जनपद सदस्य व उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या विश्वनाथ कंवर के द्वारा पीएम आवास के सर्वे कार्य का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने हितग्राही जयमंगल सिंह तथा चंदन सिंह के यहां सर्वे किया। साथ ही मोर दुआर साय सरकार का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677