कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सिविल लाइन थाने की लंबित शिकायतों एवं प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रकरणों के शीघ्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ प्रकरणों में अनावश्यक विलंब एवं कार्य में लापरवाही बरती गई है।
मामलों में कार्रवाई में कोताही पाए जाने पर सहायक उपनिरीक्षक विमलेश भगत के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही, संबंधित प्रकरणों में लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी से भी स्पष्टीकरण लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ASI विमलेश भगत द्वारा लंबित रखी गई शिकायतों पर कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए, जिसके अनुपालन में थाना सिविल लाइन में तीन मामलों में 1.अपराध क्रमांक 190/25- धारा 331(2), 296, 351(2), 115(2), 74, 3(5) BNS, 2.अपराध क्रमांक 191/25- धारा 296, 351(2), 3(5) BNS, 3.अपराध क्रमांक 192/25- धारा 303(2) BNS के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित, गंभीर एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677