सुशासन तिहार से कम होंगी शिकायतें, कहा देवांगन ने

कोरबा। तीन दिन तक सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के शुरूआती चरण में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने आवेदन किया। श्रम, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि सुशासन तिहार से लोगों की शिकायतें कम होगी।


उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने दर्री जोन में आयोजित शिविर में हिस्सा लिया और कई स्टॉल का अवलोकन कर आमनागरिकों से भेंट की।

उनकी शिकायतों, समस्याओं व मांगों पर चर्चा की तथा उनके संतुष्टिपूर्ण निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शिविर में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, पार्षद नरेन्द्र देवांगन सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आमजनता से उनकी शिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे है, तत्पश्चात द्वितीय चरण के अंतर्गत एक माह के भीतर इन प्राप्त आवेदनों का निराकरण कराया जाएगा। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई तक वार्डो में समाधान शिविर लगाए जाएंगे।