जेई शब्बीर साहू के स्थानांतरण की मांग

कोरबा। हरदीबाजार व भिलाईबाजार के ग्रामवासियों ने हरदीबाजार, भिलाईबाजार विद्युत वितरण केन्द्र में पदस्थ जेई शब्बीर साहू का स्थानांतरण अन्यत्र करने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामवासियों ने कार्यालय कार्यपालक निदेशक बिलासपुर क्षेत्र को पत्र भी लिखा है।

पत्र में ग्रामवासियों ने बताया कि हरदीबाजार, भिलाईबाजार विद्युत वितरण केन्द्र में जेई शब्बीर साहू का स्थानांतरण हरदीबाजार हुआ है जो कि पूर्व में भी इसी स्थान पद पदस्थ था।

कई शिकायतों के कारण जेई शब्बीर साहू का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया था। उनके यहां पदस्थ रहने पर बिजली संबंधी समस्या बनी रहती थी। लोग चाहते है कि विभाग के पास अगर कोई दूसरा जेई उपलब्ध है तो उसे यहां पदस्थ करें।

पत्र में सरपंच रलिया, सरपंच बिरदा, सरपंच सलोरा, सरपंच केसला, सरपंच भिलाईबाजार सहित जनपद सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं।