पूर्व पार्षद ने आरोप को बताया आधारहीन
कोरबा। सीतामणी में हसदेव नदी से रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर मालिकों और संचालकों की पूर्व पार्षद सुफल दास महंत ने ठन गई है। मामला अवैध वसूली का बताया जा रहा है। संचालकों का कहना है कि यह काम ज्यादा दिन तक नहीं हो सकता, इसलिए वे आंदोलन करेंगे। जबकि पूर्व पार्षद ने आरोप को आधारहीन कहते हुए खारिज कर दिया।
ट्रैक्टर मालिकों-संचालकों ने बताया कि इन दिनों वे अपने वाहनों का सही ढंग से परिचालन नहीं कर पा रहे हैं और न ही इस अवधि में बालू की ढुलाई ही वे करेंगे। पिछले कुछ दिनों से अवैध रूप से ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई करने पर प्रशासनिक शिकंजा कसा गया है। ऐसे में बिना चालान के रेत घाट से रेत उठाव करने वालों की मुश्किल बढ़ गयी है।
ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि घाट में उन्हें किसी तरह का कोई चालान नहीं दिया जाता। अन्य स्थिति में उनकी गाड़ी जप्त हो जाती है। ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि पहले भी उसको पैसा देते थे लेकिन अब अधिक पैसे की मांग कर रहा हैं, जिसे नहीं देने पर गाड़ी को चलने नहीं देता और खनिज विभाग से कार्यवाही कराता है। उसके द्वारा धमकी भी दी जाती है जिससे हम लोग परेशान हैं। उन्होंने महंत के घर पहुंच कर इस बारे में नाराजगी जताई और अगले कदम की जानकारी दी।
वहीं पूर्व पार्षद सुफल दास ने इस मामले में सभी आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि नाबालिक ट्रैक्टर चालकों को चलाने नहीं दिया जाए, जो भी ट्रैक्टर चालक है वह लाइसेंस धारी होना चाहिए। अवैध रूप से रेत संचालन ना करें।
अधिक स्पीड में ट्रैक्टर चलाते हैं। वह स्पीड को काम करके चलाएं क्योंकि वार्ड में दो-तीन बार घटना घट चुकी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677