तीसरी बार चॉइस सेंटर में चोरी: ताला तोड़कर नकाबपोश ने नगदी रकम किया पार, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

कोरबा। जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन यहां चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। यहां एसबीआई के चॉइस सेंटर में तीसरी बार चोरी की घटना घटी है।

चॉइस सेंटर का ताला तोड़कर नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और नगदी रकम पार कर फरार हो गए। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसबीआई के चॉइस सेंटर संचालक की शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जेल के पास स्थित चॉइस सेंटर की है। एसबीआई लोक सेवा केंद्र के संचालक विकास सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह बुधवार रात नौ बजे सेंटर बंद किया और घर चले गए।

लेकिन जब वे गुरुवार सुबह सेंटर पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर का ताला टूटा मिला, जिसमें से लगभग 15 हजार रुपये की नकदी रकम गायब थे। चोरों की यह पूरी करतूत सेंटर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पहले चोर ने सेंटर के बाहर लगे दोनों कैमरों के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें दूसरी दिशा में घुमा दिया। लेकिन अंदर लगे कैमरे में नकाबपोश चोर कैद हो गए।

सेंटर संचालक ने बताया कि यह चोरी की तीसरी घटना है। इससे पहले भी यहां दो बार चोरी हो चुकी है जिसमें चोर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

वहीं मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।