बोरवेल वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से एक लेबर की हुई दर्दनाक मौत

सक्ती । जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बोरवेल ट्रैक्टर के पलटने से एक लेबर की मौके पर मौत हो गई वहीं ड्राइवर व एक लेबर बाल-बाल बच्चे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला हादसा हसौद थाना क्षेत्र के धमनी के पास का है। जहां बोरवेल ट्रैक्टर शिवरीनारायण बिर्रा तरफ से बोरखनन करके गृहग्राम आडील वापसी आ रही थी, इसी बीच वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक लेबर की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं चालक और दूसरे लेबर ने बोरवेल ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची हसौद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेजा गया। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।