जिला अस्पताल में वाटर कूलर का लोकार्पण

कोरबा। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में कोषाध्यक्ष राजेश बागडिय़ा की भाभी स्व. संतोष बगडिय़ा की स्मृति में बागडिय़ा परिवार द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीज के लिए वाटर कूलर दान दिया था जिसका लोकार्पण जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरबा के सचिव डॉक्टर एस.एन. केसरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन रामसिंह अग्रवाल, वाइस चेयरमेन आरपी तिवारी, प्रबंध कार्यकारिणी विनोद कुमार सिन्हा तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य मोहम्मद यूनुस, रवि प्रकाश बागडिय़ा तथा डॉक्टर डी पटेल उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एन केसरी ने बताया कि कोरबा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आए दिन जनहित के कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय है।