कैबिनेट मंत्री ने डीएमएफ के तहत दिए नियुक्ति पत्र 

कोरबा। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास, कोरबा की शासी परिषद की बैठक के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला खनिज न्यास मद से विभिन्न पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

जिला खनिज न्यास मद से स्वास्थ विभाग में 25 स्टाफ नर्स, 1 रेडियोग्राफर, 2 मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट एवं 1 ड्रेसर सहित 29 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

बैठक के दौरान मंत्री श्री देवांगन ने जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया और कहा कि इससे जिले के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

साथ ही नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय, वन मंडल अधिकारी कटघोरा निशांत कुमार, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।