दल से बिछड़कर एक हाथी शावक गड्ढे में गिरा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

रायगढ़ जिले में शनिवार की सुबह दल से बिछड़ा एक हाथी शावक गड्ढे में गिर गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम कई घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू करके सुरक्षित शावक को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा।

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वलो बाकारूमा रेंज के जमाबीरा बीट में शनिवार की सुबह दल से बिछड़कर एक हाथी शावक गड्ढे में गिर गया। जैसे ही इस बात की जानकारी गांव के ग्रामीणों में लगी हाथी शावक देखने लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही हाथी मित्र दल के सदस्य के अलावा धरमजयगढ़ वनमंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत मौके पर पहुंचे।

चार घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद हाथी शावक को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद हाथी शावक जंगल में चला गया है।

वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में हाथियों के दल की सूचना देते हुए किसी भी कार्य के सिलसिले में जंगल की तरफ नही जाने की अपील की गई है।